गांधीनगर। आज प्रदेशभर से टीईटी-टैट पास अभ्यर्थी गांधीनगर पहुंचकर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच गांधीनगर से टीईटी-टैट पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनसेरिया ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य सरकार 24,700 शिक्षकों की भर्ती करेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती सरकार के आश्वासन के अनुसार होगी। आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। सरकार ने आश्वासन दिया कि भर्ती के संबंध में जिन रिक्त पदों की आधिकारिक घोषणा की गई है, उन्हें अवश्य भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बयान देकर आंदोलन को खत्म कराने की कोशिश की है। प्रफुल्ल पनसेरिया के बयान के बाद टेट-टैट अभ्यर्थी अपना आंदोलन वापस लेंगे या फिर आंदोलन और तेज होगा?