अमृतसर। अमेरिका से निर्वासित होकर भारत पहुंचे भारतीय नागरिकों के मामले में पंजाब सरकार सख्त हो गई है। अमृतसर प्रशासन ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस को रद्द कर दिया।
पंजाब पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पीड़ितो ने बताया कि कुछ ट्रैवल एजेंट उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश दिलाने का झूठा वादा करके ठग लिया था। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने 8 एफआईआर दर्ज की है। इसमें से 2 एफआईआर जिला पुलिस और 6 पंजाब पुलिस के एनआरआई मामलों के विंग में दर्ज की गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान रविवार, 23 फरवरी शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। यह पनामा से वापस लाया गया भारतीयों का पहला समूह था। इससे पहले, अमेरिका ने लगभग 332 अवैध आप्रवासियों को निर्वासित किया था जो अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। बता दें, लाखों भारतीय अभी भी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं और यह निर्वासन अभियान आने वाले महीनों में भी जारी रहने की संभावना है।