लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला। गिद्धों को लाशें, सुअरों को गंदगी मिली। संवदेनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार, अमीरों को धंधा मिला। भक्तों को भगवान मिले, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली। समाजवादी और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता कैसे नजर आएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ की आलोचना को लेकर समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा कि सपा को महाकुंभ में गंदगी दिखती है और सनातन में उसकी कोई श्रद्धा नहीं है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा उसे वह मिला है। सीएम ने कहा कि जो दुर्भावना से कुंभ जाएगा, उसकी दुर्गति तय है। योगी ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर आक्रामक अंदाज में हमला बोलते हुए कहा कि आपने महाकुंभ को लेकर जो बयान दिए, उससे एक जाति विशेष को महाकुंभ में जाने से रोका गया, लेकिन हमने कहा था कि जो लोग अच्छी नीयत से आते हैं, वे महाकुंभ में जा सकते हैं, लेकिन अगर कोई बुरी नीयत से आएगा, तो उसे परेशानी होगी। हमने किसी की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया है, समाजवादी पार्टी की तरह उनके मुख्यमंत्री के पास कुंभ की देखरेख और व्यवस्था देखने का समय नहीं था और इसीलिए उन्होंने गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया था।
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि ये लोग (समाजवादी पार्टी) महाकुंभ पर टिप्पणी करते रहते हैं, उनकी मानसिकता जगजाहिर है। भले ही उन्होंने अच्छा काम किया हो, फिर भी उन्हें हर चीज का विरोध करना पड़ता है। यह वर्ष भारतीय संविधान के अमृत महोत्सव का वर्ष है। समाजवादियों ने कब से डॉ. अंबेडकर का सम्मान करना शुरू किया? कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. अंबेडकर के नाम पर रखा गया था, इसे किसने बदला? सबको पता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. अंबेडकर से संबंधित पांच मंदिर बनवाए, हमारी सरकार ने लखनऊ में डॉ. अंबेडकर के नाम पर एक सांस्कृतिक केंद्र भी बनवाया और प्रयागराज में भगवान राम और निषाद राज की 46 फुट ऊंची प्रतिमा भी बनवाई। पिछले 8 वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश की पहचान बढ़ाने का काम किया है।
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इस बात पर आपत्ति थी कि भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र और राज्यपाल के अभिभाषण में वैश्विक स्तर पर महाकुंभ के आयोजन का जिक्र क्यों किया?” यदि महाकुंभ में विश्व स्तरीय सुविधाएं न होतीं तो 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इतनी दूर नहीं आ पाते। मैं भारत में जन्मे देश के सभी महापुरुषों का आदर करता हूं।