प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान है। पिछले 43 दिनों से चल रहे महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी महाकुंभ में पहुंचे। अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने वहां की व्यवस्था देखकर योगी सरकार की जमकर तारीख की। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं यहां इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए योगी जी काे धन्यवाद देता हूं। महाकुंभ में बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजा किया गया है वो बहुत ही अच्छा हैं। मैं सारे अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस को धन्यवाद देता हूं।