छतरपुर। मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बागेश्वर धाम के निकट 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के निमंत्रण पर छतरपुर पहुंचे पीएम मोदी ने बालाजी के दर्शन भी किए। पीएम मोदी ने अपना संबोधन जय जय शंकर धाम के नारे के साथ शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे बहुत कम समय में दूसरी बार वीरों की भूमि बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार बालाजी ने मुझे बुलाया है। भगवान हनुमान की कृपा से आस्था का केंद्र स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है। नेताओं का एक वर्ग धर्म का मजाक उड़ा रहा है और लोगों को बांटने का काम कर रहा है। अक्सर ऐसे लोगों को विदेशी ताकतों का समर्थन प्राप्त होता है और वे देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि गुलाम मानसिकता वाले ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संतों, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं। ये लोग हमारे त्यौहारों और परंपराओं का अपमान कर रहे हैं। उनका एजेंडा हमारे समाज को विभाजित और नष्ट करना है। ऐसे माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी एकता के मंत्र के साथ लंबे समय से लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। उन्होंने कैंसर अस्पताल बनवाने का मन बना लिया है। बागेश्वर धाम के निकट 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो के सांसद वी.डी. शर्मा और अन्य नेता मौजूद थे।