राजकोट। राजकोट में एक अजीब मामला सामने आया है। ऋषिवंशी समाज सेवा संघ की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। 28 जोड़े परिवार के साथ शादी करने आए थे। इसी बीच पता चला कि माैके से आयोजक ही फरार हो गए हैं। आयोजक के फरार होने की खबर सुनते ही कन्या पक्ष की ओर से आए लोग परेशान हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शादी करने का जिम्मा उठाया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने वर-कन्या पक्ष के लोगों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था करवाई।
पुलिस ने बताया कि राजकोट में ऋषिवंशी समाज द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। सामूहिक विवाह के लिए 28 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। आयोजक सामूहिक विवाह में भाग लेने वालों से 40 हजार रुपये पहले ही वसूल लिए थे। आज 22 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। दुल्हन पक्ष के सदस्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मेहमानों को पता चला कि यहां किसी तरह की कोई व्यवस्था हुई है। आयोजक फरार हो गए हैं।

शादी की खुशियां पलभर में गायब हो गई। बाराती एक दूसरे के भावशून्य चेहरे से देख रहे थे। कन्या की आंखों में आंसू भर आये। शादी की खुशी और उत्साह खत्म हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजकोट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और पुलिस की ओर से शादी की पूरी व्यवस्था की गई। वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने बारातियों के भाेजन की जिम्मेदारी उठाई।
उधर, फरार आयोजक सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट कर रहे हैं कि वे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। राजकोट में सर्वजातीय सामूहिक विवाह के आयोजक चंद्रेश छत्रोला अपने स्टेटस में भवन अस्पताल में इलाज कराते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। आयोजक ने सुबह अपने मोबाइल स्टेटस पर उपचार की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके अलावा सभी जोड़ों को मोबाइल पर संदेश भेजकर बताया कि उनकी तबीयत अच्छी नहीं है।
