Friday, March 14, 2025
Homeअहमदाबादमहाकुंभ के आखिरी हफ्ते में यात्रियों की परेशानी बढ़ी, अहमदाबाद से प्रयागराज...

महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में यात्रियों की परेशानी बढ़ी, अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली 10 ट्रेनें रद्द

अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब समापन की ओर है। महाकुंभ में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ मेले के अंतिम स्नान पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्र होने की संभावना है। इस बीच, रेल मंत्रालय ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। जिसमें अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

  • * अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 22 से 26 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
  • * बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
  • * 25 फरवरी 2025 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • * गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  • * अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  • * पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  • * एकता नगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  • * वाराणसी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20904 वाराणसी-एकता नगर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  • * भावनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।
  • * आसनसोल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।

इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया
26 फरवरी 2025 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15559 अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना के रास्ते चलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments