अहमदाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने प्रहलादनगर फायर स्टेशन में कार्यरत डिवीजनल फायर ऑफिसर को 65,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कंसल्टेंसी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बिल्डिंग की फायर एनओसी के लिए प्रहलादनगर फायर स्टेशन में जरूरी दस्तावेज जमा कराए थे। फायर ऑफिसर ने एनओसी के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस बारे में एसीबी में शिकायत की गई थी। एसीबी ने जाल बिछाकर फायर ऑफिसर को 65,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी ने बताया कि रिश्वतखोर अधिकारी की पहचान इनायत हुसैन शेख के रूप में की गई है। इनायत शेख ने बिल्डिंग में फायर एनओसी देने के लिए 80,000 रुपए की मांग की थी। इनायत हुसैन शेख ने शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए कहा था कि अगर 80,000 रुपये नहीं दिए तो भविष्य में फायर एनओसी की फाइलें स्वीकृत नहीं की जाएंगी। हालांकि, बाद में 65 हजार में सौदा पक्का हो गया था और शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को दी थी।
आणंद एसीबी थाने के पीआई और अहमदाबाद एसीबी के प्रभारी सहायक निदेशक सहित टीम ने जाल बिछाकर आरोपी इनायत हुसैन शेख को 65 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।