सूरत। सूरत में एक अजीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्रेम करने के बाद युवती प्रेमी से मिलने के लिए लखनऊ से सूरत आई थी। प्रेमी सूरत के तातीथैया में रहता और कपड़े की मिल में काम करता है। युवती उसके साथ रहने की जिद करने लगी। युवक ने पीछा छुड़ाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर उसे चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया और रेलवे फाटक के पास फेंक दिया था। युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज करके उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक नाबालिग है।
पुलिस ने बताया कि पलसाणा तहसील में बगुमरा रेलवे फाटक के पास 20 फरवरी को एक युवती बेहोश मिली थी। उसके गले में मफलर लपेट कर फांसी लगाने की कोशिश की गई थी। उसकी उम्र 18 साल के आसपास है। युवती को 108 एंबुलेंस से स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवती उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है। युवती 4 माह पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आरोपी चंदन शाहू से मिली थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और फोन पर अक्सर बातचीत भी करते थे।
आरोपी चंदन शाहू तातीथैया में रहता और कपड़े की मिल में काम करता है। युवती उससे मिलने के लिए लखनऊ से ट्रेन में उधना स्टेशन आई थी। चंदन शाहू का दोस्त बीटू पासवान उधना स्टेशन पर उसे लेने गया था। कमरे पर पहुंचने के बाद चंदन शाहू ने कहा कि तुम यहां क्यों आई हो तो युवती उसके साथ रहने की जिद करने लगी। चंदन शाहू ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए दोस्तों की मदद से उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद गले में मफलर बांधकर बगुमरा रेलवे फाटक के पास फेंककर फरार हो गया। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी चंदन शाहू(19), बीटू पासवान(21), अखिलेश पासवान(21)और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती के परिवार वालों से संपर्क किया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश से सूरत आने में समय लगेगा। पलसाणा पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।