सूरत। जिले के कीम में पीपोदरा के बाद पार्थ रो-हाउस में बाइक टकराने की मामूली रंजिश में बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंककर घर में आग लगा दी और पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी अल्टो कार को भी आग के हवाले कर दिया। बदमाशों के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 20 से अधिक बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि कोसंबा पुलिस की सीमा में पीपोदरा गांव में स्थित पार्थ रो-हाउस में रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग बाइक लेकर स्कूल से घर आ रहा था। इसी बीच गणेश पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक एक बदमाश के लड़के से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने पूरी सोसाइटी को घेर लिया। पीड़ित नाबालिग की मां बच्चों के साथ घर के बाहर बैठी थी, तभी बदमाशों ने उसके घर में पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। घर के बाहर खड़ी अल्टो कार में आग लगा दी। बदमाशों के आतंक से सोसाइटी के लोगों में डर फैल गया। पड़ोसी बीच-बचाव करने आए तो उनसे भी उलझ गए और एक दुकान में आग लगा दी। 30 से 40 बदमाश हाथ में तलवार लेकर सोसाइटी में घूम रहे थे। पीड़ित परिवार घर के अंदर से जान बचाने की गुहार लगा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाशों को लेकर सोसाइटी में गई, पर भयभीत लोग घर से बाहर नहीं आए।