जूनागढ़। शनिवार, 22 फरवरी को जिला कलेक्टर अनिल राणावासिया ने भवनाथ महादेव मंदिर में ध्वजारोहण करके महाशविरात्रि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान साधु-संत भारी संख्या में माैजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद हर-हर महादेव के नाद से गिरनार गूंज उठा। जूनागढ़ के भवनाथ में महाशिवरात्रि मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। भवनाथ मेले में जूनागढ़ पुलिस एआई तकनीक के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षा और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
महाशिवरात्रि मेले में 26 फरवरी तक भोजन, भजन और भक्ति का त्रिवेणी संगम चलेगा। आज सुबह शुभ मुहूर्त में कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी व साधु-संतों की मौजूदगी में पहाड़ी की तलहटी में स्थित भवनाथ महादेव के मंदिर में ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सबसे पहले भैरवदाड़ा पर काली ध्वजा चढ़ाई गई, उसके बाद हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भवनाथ महादेव मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला शुरू हो गया। मेला शुरू होते ही मेले में लगे खान-पान के स्टॉलों पर चहल-पहल बढ़ गई, खान-पान के स्टॉलों पर हर-हर के जयकारे गूंजने लगे और श्रद्धालुओं ने खान-पान के स्टॉलों पर प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि, प्रयागराज में इस समय महाकुंभ चल रहा है। इस वजह से इस बार महाशिवरात्रि मेले में साधु-संतों की संख्या अभी कम है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महाशिवरात्रि तक और अधिक साधु-संत तलहटी में पहुंचेंगे।