Friday, March 14, 2025
Homeकारोबारसांसद परभु वसावा ने सरसाणा में आयोजित तीन दिवसीय उद्योग-2025 का उद्घाटन...

सांसद परभु वसावा ने सरसाणा में आयोजित तीन दिवसीय उद्योग-2025 का उद्घाटन किया

सूरत। सरसाणा के इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उद्योग-2025 का बारडोली के सांसद परभु वसावा ने उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 21, 22 और 23 फरवरी तक चलेगी। इस अवसर पर केपी एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. फारूक पटेल, जैनम ब्रोकिंग के चेयरमैन मिलन पारिख और काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन एनपीसीआईएल के डायरेक्टर यश लाला मौजूद रहे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सांसद परभु वसावा ने कहा कि शहरी आबादी को देखते हुए उद्योगों को विस्तार और नवीनीकरण के लिए शहर से बाहर जाना होगा। इसके लिए शहर से नजदीक स्थानों का वैकल्पिक उपयोग करना होगा। सांसद ने कहा कि 2030 तक डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा चल रही है। उद्योगों को नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में अधिक काम करने की जरूरत है। सांसद वसावा ने प्रदर्शनी में दिव्यांगों को नि:शुल्क स्टॉल मुहैया कराने पर चैंबर की सराहना की। काकरापार अटोमिक पावर स्टेशन एनपीसीआईएल के डायरेक्टर यश लाल ने कहा कि भारत सरकार ने साल 2070 तक जीरो कार्बन एमीशन करने का टारगेट दिया है। इसके लिए रिन्युएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी की ओर जोर देना होगा। आम बजट में न्यूक्लीयर पावर और स्मॉल रिएक्टर बनाने के लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मेवाला ने कहा कि गुजरात के आर्थिक विकास में सूरत का योगदान महत्वपूर्ण है। भारत की जीडीपी में सूरत का योगदान 2 प्रतिशत है। गुजरात के कुल एमएसएमई क्षेत्र में 48 प्रतिशत योगदान दक्षिण गुजरात का है। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि उद्योग-2025 में पहली बार दिव्यांगों के लिए अलग स्टॉल बनाया गया है। चैंबर ने िदव्यांगों द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments