अहमदाबाद। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। छात्रों को परिवहन में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े और वे जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र पर पहुंचें सकें, इसलिए परिवहन निगम ने छात्रों की मदद के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की ओर से परीक्षा के दौरान 85 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक होगी। छात्रों के लिए अतिरिक्त बस की सुविधा देने की योजना बनाई गई है। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री और परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट शेयर करके कहा- एसटी कॉर्पोरेशन हर साल की तरह दसवीं और बारहवीं के छात्रों की जरूरतों के अनुसार मौजूदा नियमित सेवाओं के अलावा लगभग 250 अतिरिक्त ट्रिप चलाने की योजना बना रहा है। अलग-अलग जिलाें से लगभग 85 अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया गया है। जिलों से और मांग आने के बाद उसके अनुसार अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। परिवहन मंत्री संघवी ने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए एसटी निगम ने सभी जिला-स्तरीय विभागों को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने और अतिरिक्त बसें चलाने और समय पर बसें चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही एसटी महामंडल के हर विभाग में नियंत्रण कक्ष भी शुरू किए जाएंगे।