पटना। बिहार के सासाराम में दसवीं की परीक्षा के दौरान नकल कराने से इनकार करने पर एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गोली मारने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया है।
सासाराम जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के संत अन्ना स्कूल में 10वीं की परीक्षा चल रही है। 20 फरवरी को हिंदी, उर्दू की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान कक्ष में बैठे एक छात्र ने दूसरे छात्रों से नकल कराने को कहा। छात्र ने नकल कराने से इनकार कर दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र ऑटो से घर जा रहे थे, इसी बीच एक छात्र ने ऑटो को रुकवाया और छात्र को गाेली मारकर भाग गया। फायरिंग में 16 साल के छात्र अमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक छात्र के दोस्तों का कहना है कि सुमित कुमार नामक छात्र ने घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करके हंगामा किया।