कराची। शुक्रवार को कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोर 315 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस शानदार जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनकी तरफ से रहमत शाह ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली। उनके अलावा पांच बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस दौरान कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और फजलहक फारुकी खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। वहीं, मार्को यानसेन और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।