सूरत। कडोदरा हाईवे पर एक कन्टेनर में अचानक भीषण आग लग गई। डीजल की टंकी में ब्लास्ट होने से आग सड़क पर फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग की घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। आग इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा था।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से आ रहा कन्टेनर आग में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। पलसाणा और कडोदरा फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
आग की दूसरी घटना सचिन में सामने आई है। सचिन के होजीवाला औद्योगिक एस्टेट में प्लाईवुड की फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार सचिन होजीवाला ने इंडस्ट्रियल एस्टेट में गेट नंबर-2 के पास पत्तों के शेड में प्लाइवुड की फैक्ट्री है। आज दोपहर में जब मजदूर फैक्ट्री में काम में कर रहे थे, तभी आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सचिन होजीवाला इंडस्ट्रियल और सचिन जीआईडीसी से फायर की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। लकड़ी होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सूरत के दो फायर स्टेशनों की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने 5-6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।