भुज। यहां भुज के मुंद्रा रोड पर केरा गांव के पास ट्रैवल कंपनी की मिनी लग्जरी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। लग्जरी बस में 40 लोग सवार थे। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह हादसा आज दोपहर में हुआ। ओवरटेक करते समय मिनी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस बताया कि मिनी बस भुज से मुंद्रा की ओर जा रही थी।