जूनागढ़। जूनागढ़ के भवनाथ में 22 से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है। मेले में जहां लाखों श्रद्धालु आएंगे। प्रशासन ने भवनाथ तलहटी में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जूनागढ़ पुलिस एआई तकनीक के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षा और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
जूनागढ़ में शनिवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में प्रदेशभर से श्रद्धालु आएंगे। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को वाहन पार्क करने में कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। श्रद्धालु क्यूआर कोड को स्कैन करके निकटवर्ती पार्किंग सुविधाओं का पता लगा सकेंगे। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। यदि कोई व्यक्ति भीड़ में अपने परिवार से बिछड़ जाता है तो उसे ढूंढने के लिए 10 पीआरओ सिस्टम स्थापित किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेले में एआई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक के उपयोग से यात्री ई-पास प्राप्त कर मेले में प्रवेश कर सकेंगे। ई-बंदोबस्त एप्लीकेशन के माध्यम से मेले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी समेत आवश्यक जानकारी और उनकी उपस्थिति की जानकारी दी जाएगी।