नई दिल्ली। इंडियाज गॉट टैलेंट में रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर उठा विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है। केंद्र की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। केंद्र ने प्रतिबंधित सामग्री प्रसारित न करने की हिदायत दी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी और सोशल मीडिया पर सामग्री प्रकाशित करते समय आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) नियम-2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा है। इसमें उम्र को लेकर भी कॉन्टेंट में कड़ाई से पालन करना होगा। इसका पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि उसे कुछ ओटीटी और सोशल मीडिया मंचों द्वारा अश्लील कॉन्टेंट का कथित तौर पर प्रसार किये जाने के बारे में सांसदों और वैधानिक संगठनों से शिकायतें मिली हैं। साथ ही जन शिकायतें भी मिली हैं। शिकायत के बाद मंत्रालय ने ओटीटी या सोशल मीडिया पर सामग्री प्रसारित करते समय कानूनों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।