सूरत। अश्विनी कुमार रोड पर स्थित सरस्वती विद्यालय में शॉर्ट-सर्किट होने से एसी में अचानक आग लग गई। लाइब्रेरी से धुआं निकलते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान स्कूल में 800 छात्र मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में पता चला कि एसी में ब्लास्ट होने से अचानक आग लग गई। हादसे के बाद स्कूल में बच्चों को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। स्कूल में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक तुरंत स्कूल में पहुंच गए। फायर अधिकारी ने बताया कि लाइब्रेरी में एसी चालू करते ही अचानक धमाके के साथ आग लग गई थी। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।