नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले माह दो दिन के गुजरात दौरे पर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7-8 मार्च 2025 को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पर आएंगे। 7 मार्च को सूरत के लिंबायत में स्थित नीलगिरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, बुजुर्गों में किट वितरित करेंगे और सूरत के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 8 मार्च को महिला दिवस पर नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री सूरत और नवसारी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 8 मार्च की शाम को नवसारी से दिल्ली रवाना होंगे।