राजकाेट। राजकोट के गोंडल में गरबी चौक के पास मरम्मत के दौरान दो मंजिला मकान अचानक ढह गया और तीन लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबे लोगों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गोंडल में गरबी चौक के पास एक मकान के मरम्मत का काम चल रहा था। इसी बीच दो मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया। हादसे में मलबे के नीचे तीन लोग दब गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। हादसे के बाद एक बुजुर्ग को बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।