वॉशिंगटन। अमेरिका के एरिजोना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बुधवार हो हवाई अड्डे पर दो छोटे विमान हवा में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
माराना पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना 19 फरवरी को अवरा वैली और सैंडेरियो रोड स्थित माराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर हुई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में हवाई अड्डे के पास धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। एफएए और एनटीएसबी दुर्घटना की जांच करेंगे। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना के समय दोनों विमानों में दो-दो लोग सवार थे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने बताया कि एक विमान िबना किसी घटना के उतर गया, जबकि दूसरा विमान रनवे के पास जमीन से टकराया और उसमें आग लग गइ। आग इतनी भीषण थी कि बचाव कर्मियों को उन्हें इलाज करने का मौका भी नहीं मिला। दूसरे विमान में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं।
अमेरिका के एरिजोना में दो छोटे विमान आपस में टकराए, 2 की मौत
RELATED ARTICLES