सूरत। मांडवी के पास बोलेरो पिकअप वैन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार मांडवी-झांखवाव रोड पर भीषण हादसा हो गया। मंगलवार को देर रात मजदूरों को लेकर जा रह बोलेरो पिकअप वैन रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे 5 श्रमिक घायल हो गए। मौके पर पहुंची मांडवी पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।