अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का असर अब रेलवे स्टेशनों पर भी दिखाई देने लगा है। प्रयागराज स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन के लिए प्रयागराज आने-जाने वाली ट्रेनों का प्रबंधन करना मुश्किल हो गया है। बुधवार, 19 फरवरी को अहमदाबाद से रवाना होने वाली बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इस ट्रेन के रद्द होने से हजारों यात्री प्रयागराज की यात्रा नहीं कर पाएंगे। हालांकि, रेलवे बुकिंग कराने वाले सभी यात्रियों को पैसे वापस किए जाएंगे।