कराची। पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में ऑल आउट हो गई और 260 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन बनाए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। गेंदबाजी में विल ओ’रुरके और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत खराब रही। पाकिस्तान की ओर से खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान की हार से पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा पाकिस्तान के सामने अब चुनौती है कि अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने ग्रुप के अगले दोनों मैच जीतने होंगे। अन्यथा, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान का अगला मैच 23 फरवरी को भारतीय टीम से और तीसरा व अंतिम मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से है।