सूरत। मांगरोल तहसील से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वांकल-बोरिया मार्ग पर युवक ने चाकू से युवती का गला रेतकर हत्या करने के बाद अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांगरोल सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में रवाना कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक नर्मदा जिले के गरुड़ेश्वर का निवासी है। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पीड़ित की मौत हो गई है। हमलावर की पहचान सुरेश जोगी के रूप में हुई है, उसकी गर्दन पर ब्लेड से 3 इंच का घाव लगा है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।