प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की भारी भीड़ है। इसी बीच प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रयागराज कंट्रोल रूम को बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली, जिसके चलते जिला पुलिस और जीआरपी के साथ आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन को यार्ड में ले जाकर जांच की। इस बीच बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया गया।
रेलवे अधिकारी श्यामकांत ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ बलिया की टीम के साथ हम मौके पर पहुंचे और ट्रेन को पूरी सुरक्षा के साथ यार्ड में ले जाया गया। इसके बाद ट्रेन का उचित निरीक्षण किया गया। हम सभी लोग उपकरणों के साथ वहां पहुंचे और ट्रेन का गहन निरीक्षण किया। हमने बीडीएस को भी सूचित कर दिया है और वे भी आ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई बम नहीं मिला है और जांच में कोई समस्या नहीं आई है। ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मी और जांच टीम पूरी ट्रेन की जांच कर रही है। ट्रेन खाली होने के कारण भी जांच में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।