प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है। मेला प्रशासन का दावा है कि 13 जनवरी से अब तक 53.31 करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अभी कम नहीं हाे रही है। सोमवार को रात 8:00 तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इसका असर यह है कि प्रयागराज में जगह-जगह जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में आने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कई केंद्रीय मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई। केंद्रीय श्रम एवं राेजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह वघेल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गंगा में डुबकी लगाई। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भगवान की कृपा से यह सब कुछ व्यापक स्तर पर हो रहा है।
भाजपा के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री अरुण जेटली के पुत्र एवं दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने भी पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई। पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने संगम में डुबकी लगाने कहा कि यह मेरा दूसरा कुंभ है। यहां 50 करोड़ लोगों को संभालना अकल्पनीय है। सोमवार को आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने भी परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगाई।