जामनगर। यहां के बांभला गांव में सोमवार, 17 फरवरी को सुबह बेकाबू ट्रक ने देवभूमि द्वारका में पैदल दर्शन करने जा रही महिलाओं को चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सांतलपुर के बकुत्रा गांव की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, सांतलपुर के बकुत्रा गांव की आठ महिलाएं पैदल देवभूमि द्वारका मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं। सुबह साढ़े चार बजे जोडिया के बांभला गांव में एक बेकाबू ट्रक ने महिलाओं काे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय छानुबेन अहीर, 50 वर्षीय रूडीबेन अहीर और 45 वर्षीय सेजीबेन अहीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए जोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जोडिया पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।