नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। यह आदेश 26 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई प्लेटफाॅर्म टिकट जारी नहीं किया गया। जांच के बाद यह बात सामने आई है कि शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर जरूरत से ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी। कई लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर वहां मौजूद थे। भीड़ को रोकने के लिए महाकुंभ के आयोजन तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। बता दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया गया है।