नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार के नाम को मंजूरी दी गई। विधि मंत्रालय ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कल 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद ज्ञानेश कुमार 19 फरवरी 2025 को मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं।
ज्ञानेश कुमार देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजे जाने के तुरंत बाद की गई। सोमवार को हुई चयन समिति में केंद्रीय गृहमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को 65 साल की आयु में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ज्ञानेश कुमार राजीव कुमार के बाद सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।
ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की पढ़ाई की है। उनके पास हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पर्यावरण अर्थशास्त्र की डिग्री भी है। ज्ञानेश कुमार जनवरी, 2024 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्हें चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति दी गई। सहकारिता मंत्रालय से पहले उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्रालय में कई दायित्वों को संभाला था।