नई दिल्ली। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शी कुली सुगन लाल मीणा ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत करते हुए कहा- मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी इतनी भीड़ नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म 16 पर स्थानांतरित कर दिया गया। प्लेटफाॅर्म 12 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री जब प्लेटफॉर्म 16 की ओर जाने लगे तो भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस को बुलाया गया। कुली सुगन लाल मीणा ने बताया कि हमने खुद 15 शव निकाले।