सूरत। सूरत समेत पूरे गुजरात में 15 फरवरी से दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। सूरत में 3000 पुलिस जवान हर जंक्शन पर तैनात रहेंगे। 772 सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से बिना हेलमेट लगाए मोटर साइकिल चलाने वालों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से हेलमेट न लगाने वालों की जानकारी जंक्शन पर तैनात पुलिस को दी जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस इंटरसेप्टर वैन की मदद से भी पेट्रोलिंग करेगी। पुलिस मोबाइल एप की मदद से बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाने वालों को ई-चालान काटेगी। ट्रैफिक पुलिस की 40 से अधिक टीमें शहर में प्रत्येक जंक्शन पर मौजूद रहेंगी और हेलमेट न लगाने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई करेंगी।
सूरत पुलिस द्वारा कानून लागू करने से पहले रैली निकालकर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए लोगों को हेलमेट लगाने का संदेश दिया और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया।