प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में आग लगने की जानकारी सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी महाकुंभ मेले के दौरान आग लगने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। 7 फरवरी को सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग पर एक शिविर में आग लग गई थी, जिसमें कई टेंट जलकर राख हो गए थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
9 फरवरी को सेक्टर-23 में अरेल की तरफ रात में आग लग गई थी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया था। पुलिस जांच में पता चला कि आग गैस सिलेंडर के कारण लगी थी। इससे पहले महाकुंभ के सेक्टर-23 में भी आग लगने की घटना हुई, जिसमें 15 टेंट जलकर खाक हो गए। 19 जनवरी को सेक्टर-19 में आग लग गई थी, जिसमें करीब 18 डेरे जलकर राख हो गए थे।