श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी के दौरान दूल्हे की अचानक मौत हो गई। इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है।
यह दुखद घटना शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 की है। मध्य प्रदेश के श्योपुर में पाली रोड पर स्थित जाट छात्रावास में शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और दूल्हा बड़ी धूमधाम से विवाह स्थल पर पहुंच चुका था। दूल्हा प्रदीप जाट खुशी-खुशी घोड़ी पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ रहा था। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन जब दूल्हे का संतुलन बिगड़ने लगा तो अफरा-तफरी मच गई। दूल्हे को तुरंत घोड़े से उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप जाट को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है।