जामनगर। नगर निगम ने आज महाप्रभुजी की बैठक के पास 51 अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस मेगा डिमोलिशन के बाद करीबन 52 करोड़ रुपए कीमत की
1.25 लाख वर्ग फुट जगह खाली हो जाएगी। डिमोलिशन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। यहां बगीचे के लिए आरक्षित जमीन को खाली कराया जा रहा है।
नगर निगम की ओर से महाप्रभुजी की बैठक के पास बनी अवैध 51 दुकानों को पहले ही जमीन खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। आज इन दुकानों को तोड़ने का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया गया। जामनगर नगर निगम के डीएमसी झाला, कंट्रोलिंग अधिकारी मुकेश वरणवा, एस्टेट अधिकारी नितिन दीक्षित, अतिक्रमण हटाओ अधिकारी सुनील भानुशाली, अनवर गजन और युवराजसिंह झाला की टीम मौजूद रही।
डिमोलिशन के दौरान डीएसपी जेएन झाला, ए. डिवीजन के पीआई एनए चावड़ा, एलसीबी के पीएसआई सीएम कांटेलिया के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। चार जेसीबी मशीन, एक हिताची और दो ट्रैक्टरों की मदद से मेगा को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है और इसमें 20 मजदूरों को भी लगाया गया है।