सूरत। साइबर क्राइम की टीम ने संयुक्त आॅपरेशन चलाते हुए वेसू-मगदल्ला रोड पर स्थित वीडी रूम्स होटल से चाइनीज फ्रॉड गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, अलग-अलग कंपनियों के सिमकार्ड और कैनरा बैंक के चेकबुक समेत 1लाख, 20हजार रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि चाइनीज फ्रॉड गिरोह के बदमाश पिछले ढाई महीने से इसी होटल में ठहरे हुए थे। गिरोह के बदमाश चाइनीज गिरोह के साथ मिलकर फ्रॉड करते थे और रुपए यूएसडी में ट्रांसफर करके सिंगापुर भेजते थे। बदमाशों के मोबाइल की जांच करने पर अलग-अलग बैंक के 91 अकाउंट की जानकारी सामने आई। इसके अलावा 13 यूपीआई आईडी और 4 क्रिप्टो करेंसी वॉलेट आईडी भी मिली है।
पुलिस ने वीडी रूम्स में कमरा किराए पर लेकर रहने वाले शिवम पुत्र विजेन्द्र प्रताप सिंह (मूल निवासी- आजमगढ़ उत्तर प्रदेश), धर्माराम पुत्र केराराम चौधरी (जोधपुर, राजस्थान), मोहम्मद बादशाह मोहम्मद रफीक शेख(कटिहार-बिहार), मोहम्मर समीर अनवर अली अंसारी(गोरखपुर, उत्तर प्रदेश), सुनील पुत्र प्रेमाराम बिश्नोई(जोधपुर, राजस्थान), यश पुत्र राजेन्द्र भाडजा(कामरेज, सूरत) को गिरफ्तार करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।