सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। वहां मौजूद रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत यात्री को पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म-1 पर इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रात 10:45 बजे आई और कुछ देर ठहरने के बाद रवाना होने लगी। इसी बीच एक यात्री ट्रेन में चढ़ने लगा और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। यात्री ट्रेन और प्लेटफाॅर्म के बीच में फंसकर घिसटने लगा। वहां मौजूद रेलवे पुलिसकर्मी गुलाब सिंह बामणिया ने तुरंत यात्री का हाथ पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बच गई। ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफाॅर्म पर घिसट रहे यात्री का वीडियो भी सामने आया है।