औरैया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे, तभी रास्ते में 4 वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। कोतवाली औरैया धनपत के चिरौली स्थित केशवपुर ढाबा के पास ये हादसा हुआ, जहां दो रोडवेज बसें आपस में टकरा गईं और एक कार व ट्रक भी इस टक्कर की चपेट में आ गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि नेशनल हाईवे-2 पर कोतवाली औरैया धनपत के चिरौली में केशवपुर ढाबा के पास दो रोडवेज बसें, एक कार और एक ट्रक आपस में टकरा गए। यह हादसा 13 फरवरी की सुबह हुआ। बसों और कारों में यात्रा कर रहे यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। चार यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके साथ पुलिस टीम तैनात की गई है। हादसे का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रक और कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। कार की हालत इतनी खराब है कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी गंभीर होगी। दोनों रोडवेज बसों को भी नुकसान पहुंचा है।