Friday, March 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा फ्रांस, पीएम मोदी और मैक्रों के...

भारत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा फ्रांस, पीएम मोदी और मैक्रों के बीच परमाणु ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर बातचीत

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की बात कही। दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र और विभिन्न वैश्विक मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस द्वारा भारत के पिनाका रॉकेट लांचर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध मजबूत होंगे। दोनों नेताओं ने न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुपक्षवाद को बढ़ाने की वकालत की। उन्होंने पश्चिम एशियाई संघर्ष, आतंकवाद और यूरोप सहित कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
अपनी व्यापक चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि वैश्विक एआई सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य से सार्वजनिक हित में लाभ पहुंचाए। बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ नरेन्द्र मोदी ने मार्सिले शहर में ऐतिहासिक मझारग्यूज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक पर बैण्ड की धुनों ने इस अवसर की भव्यता को और बढ़ा दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने इस ऐतिहासिक कब्रिस्तान परिसर का दौरा किया और स्मारक पट्टिकाओं पर गुलाब के फूल चढ़ाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments