सूरत। गुजरात में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती है। शराब को लेकर सरथाणा थाने की महिला सब इंस्पेक्टर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। शराब को लेकर महिला पीएसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला पीएसआई ने कहा कि शराब के नशे में पकड़े गए 15 में से 10 युवक पटेल होते हैं। वहीं, साइबर धोखाधड़ी के 50 फीसदी केस पटेल समाज के हैं।
सरथाणा थाने की महिला सब इंस्पेक्टर ने एक कार्यक्रम में शराब के बारे में बात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पीएसआई कह रही हैं- मैं आपको सरथाणा पुलिस स्टेशन के बारे में बताती हूं। शाम को हमारा काम उन लोगों के मामले दर्ज करना है जो सबसे अधिक नशे में होते हैं। शराब के नशे में पकड़े गए 15 युवकों में से 10 पटेल समाज के होते हैं। यह सोचने वाली बात है। जब वे नशे में पकड़े जाते हैं तो उन्हें छुड़ाने के लिए सिफारिश की जाती है। महिला पीएसआई कहती हैं कि कितनी भी सिफारिश आए पटेल समाज के युवकों को छोड़ना नहीं चाहिए। वे एक रात लॉकअप में रहेंगे तो उन्हें एहसास हो जाएगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए।
साइबर धोखाधड़ी के बारे में बात करते हुए महिला पीएसआई ने कहा- साइबर फ्रॉड के 50 प्रतिशत मामले पटेल समाज से जुड़े होते हैं। तुम गलत रास्ते पर क्यों जा रहे हो? पटेल समाज ने इतनी प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है, तो फिर वह पतन की ओर क्यों जा रहे हो? आसपास के लोग जब कहते हैं कि ये आपका समाज है तो कितनी शर्मनाक आती है…।
महिला पीएसआई के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश बांभणिया ने कहा- मैं पीएसआई के बयान सहमत हूं। समाज को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए और मंथन करके इसका हल निकालने का प्रयास करना चाहिए। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कोई सिफारिश नहीं की जानी चाहिए।