सूरत। कतारगाम जोन के रिहायशी इलाकों में चल रही कबाड़ की 19 दुकानों को सील कर दिया गया है। स्थानीय विधायक ने दुकानों के खिलाफ शिकायत की थी। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। कतारगाम विधायक विनोद मोरडिया ने नगर निगम की समन्वय बैठक में कहा था कि आवासीय इलाकों में कबाड़ की दुकानें और गोदाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था कि कबाड़ की दुकानों और गोदामों में काम करने वाले अधिकांश लोगों के पास स्थायी पहचान पत्र नहीं है। विधायक की शिकायत के बाद कतारगाम जोन ने आवासीय इलाकों में चल रही कबाड़ की दुकान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसके बाद कल कतारगाम में अवैध रूप से चल रही कबाड़ की दुकानों को सील करने का काम किया गया। जिसमें सिंगणपोर रोड, कॉजवे रोड, वेड रोड, कतारगाम दरवाजा, वणीनाथ चौक, कांसानगर, बालाजी चौकड़ी और रामकथा रोड पर कुल 19 दुकानों को सील कर दिया गया। आवासीय क्षेत्रों में चल रही अवैध कबाड़ की दुकानों को सील करने का काम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।