मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर हैं। इसके बाद अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे। पीएम मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा से पहले उनके विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। “मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकीभरा फोन आया, जिसमें चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकीभरा कॉल करने वाले शख्स को चेंबूर इलाके से हिरासत में लिया गया है। यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है।