सूरत। मंगलवार शाम को एक अजीब घटना सामने आई। प्रेमी के धोखा देने से निराश युवती ने हाईटेंशन टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर युवती की जान बचाई।
फायर आॅफिसर धवल पटेल ने बताया कि ओडिशा की मूल निवासी और हाल में दिल्ली में नौकरी करने वाली 20 साल की युवती का सोशल मीडिया पर सूरत के एक युवक से प्रेम हो गया। युवती प्रेमी से मिलने के लिए दिल्ली से सूरत आई थी और अडाजण के एक होटल में ठहरी थी। युवक होटल में युवती से मिलने आया और उसे धोखा देकर चला गया। इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का विचार करते हुए मंगलवार शाम को 4 बजे वियर कम कोजवे पर इलेक्ट्रिक के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई। युवती के साथ उसकी सहेली ने फायर कंट्रोल रूम में फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही मोरा भागल फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से युवती को समझाकर हाईटेंशन टावर से नीचे उतारा। फायर अॉफिसर धवल पटेल ने बताया कि युवती हाईटेंशन के चौथे टावर पर चढ़ गई थी। दमकलकर्मियों ने उसके कमर में बेल्ट बांधकर बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा।