Friday, March 14, 2025
Homeसूरतबड़ी लापरवाही: चौटा बाजार में फेरियाओं के अतिक्रमण से पुलिस की वैन...

बड़ी लापरवाही: चौटा बाजार में फेरियाओं के अतिक्रमण से पुलिस की वैन भीड़ में फंस गई

सूरत। चौटा बाजार में फेरियाओं के अतिक्रमण से पुलिस की वैन भीड़ में फंस गई। बार-बार सायरन बजाने के बाद भी फेरिया न तो अपना सामान हटा रहे थे और ही सड़क खाली कर रहे थे। चौटा बाजार में पुलिस वैन के भीड़ में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूरत नगर निगम की ओर से ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए शहरभर में 119 मार्गों पर जीरा दबाव रूट घोषित किया गया है। नगर निगम की लापरवाही के कारण इन रूटों पर जीरा दबाव का अमल नहीं हो रहा है। फेरिया फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठ जाते हैं, उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में पुलिस की पीसीआर वैन चौटा बाजार पहुंची। दोपहर में चौटा बाजार में भीड़ कम होने की उम्मीद थी, पर फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से पुलिस की पीसीआर वैन भीड़ में फंस गई। लगातार सायरन बजाने के बाद भी भीड़ ने जगह नहीं दी। इससे पुलिस वैन को चौटा बाजार से बाहर निकलने में काफी समय लगा।
बता दें, नगर निगम ने साल 2019 में 119 मार्गों को जीरो अतिक्रमण रूट घोषित किया था, जिसमें चौटा बाजार भी शामिल है। हालांकि, नगर निगम की लापरवाही के कारण फेरिया चौटा बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचते हैं। फुटपाथ पर दुकान लगाने से यहां आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है। चौटा बाजार में जीरो अतिक्रमण मार्क का बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन अतिक्रमण के कारण बोर्ड भी दिखाई नहीं देता।
चौटा बाजार में अतिक्रमण की वजह से पुलिस वैन को परेशानी होती है तो दुकानदारों, स्थानीय लोगों और बाजार में आने वाले ग्राहकों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments