सूरत। होटल मालिक को हनीट्रेप में फंसाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो आरोपियों को वराछा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर घटना का रिकन्ट्रक्शन किया। जानकारी के अनुसार मृतक के होटल में 4 कर्मचारी काम करते थे। कर्मचारियों की मदद से दो महिलाओं ने होटल मालिक को अपने जाल में फंसाया था। होटल में काम करने वाले कर्मचारी महिलाओं की मदद से होटल मालिक को ब्लैकमेल करते थे। इससे तंग आकर होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी। वराछा पुलिस ने होटल मालिक की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नयना झाला और हनु झाला को साथ लेकर घटना का रिकन्ट्रक्शन किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से परेशान होकर होटल मालिक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है मामला: होटल में काम करने वाली महिला उसके पति और जेठ-जेठानी ने ब्लैकमेल किया
कामरेज में पासोदरा पाटिया के पास नवका एवन्यू सोसाइटी में रहने वाले योगेश जाविया का वराछा मिनीबाजार में भात की वाड़ी में गिरिराज रेस्टोरेंट है। पिछले बुधवार को रात करीबन पौने नौ बजे योगेश जाविया ने अपने साढू के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा था। जिसमें योगेश कह रहे हैं कि मैं कामरेज ब्रिज से तापी में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। हमारे होटल में काम करने वाली नयना झाला ने अपने पति, जेठ और जेठानी की मदद से मुझे हनीट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही थी। ये सभी मुझसे पांच लाख रुपए मांग रहे थे, इससे परेशान होकर मैंने अंतिम कदम उठाया है। वीडियो देखने के बाद योगेश के साढ़ू तुरंत कामरेज ब्रिज पर पहुंच गए, जहां योगेश का चप्पल मिला। शुक्रवार को सुबह उत्राण के पास तापी नदी में योगेश का तैरता हुआ शव मिला था।
मृतक योगेश की पत्नी ज्योतिबेन ने पति की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। ज्योतिबेन ने बताया कि उनके पति को हनीट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती और उसके परिवारवालों के खिलाफ पुलिस डेढ़ महीने से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वराछा पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। मृतक योगेश की पत्नी की शिकायत पर वराछा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी नयन झाला, उसके पति भरत झाला, जेठ हनु झाला और जेठानी नयना को तारापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी बस से गांव भागने की फिराक में थे।