प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को एक बार फिर आग लग गई। महाकुंभ के सेक्टर 23 के अरेल इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आई है। हालांकि, आग की घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 23 के अरेल इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस घटना में रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को सुरक्षित बचा लिया गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। महाकुंभ मेला क्षेत्र में अरेल मेन रोड की आ महाराज भोग प्रसादम स्थित बाबा टी स्टॉल पर आग लग गई।