प्रयागराज। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने भी संगम में स्नान किया। इसके बाद राजस्थान भवन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महाकुंभ में योगी कैबिनेट के बाद राजस्थार सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक है। सीएम भजनलाल शर्मा पहले भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इनमें मंदिरों की भोगराग की राशि दोगुनी की गई। अंशकालीन पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह किया साथ ही राज्य में और राज्य से बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की गई। संगम में स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाकुंभ हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतीक है। यह हमारे पूर्वजों और संतों की धरोहर है।