नई दिल्ली। आज दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे 699 प्रत्याशियाें की किस्मत का फैसला होगा। शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सुबह 9:00 बजे तक पहला रूझान आने की संभावना है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। मतगणना केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की जाएगी। मतगणना में पांच हजार कर्मचारियों को लगाया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाने का अनुमान है। देर शाम तक दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के परिणाम घोषित हो जाएंगे। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान हुआ था। ईवीएम मशीनों को 11 जिलों में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इनकी सुरक्षा में 30 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं।